One the best lyrics is written in B&W era of Bollywood. One that is here:
इक दिन पड़ेगा जाना, क्या वक़्त, क्या ज़माना
कोई न साथ देगा, सब कुछ यहीं रहेगा
जाएंगे हम अकेले,
ये ज़िन्दगी के मेले
दुनिया में कम न होंगे
अफसोस हम न होंगे
Life is beautiful!!
One the best lyrics is written in B&W era of Bollywood. One that is here:
इक दिन पड़ेगा जाना, क्या वक़्त, क्या ज़माना
कोई न साथ देगा, सब कुछ यहीं रहेगा
जाएंगे हम अकेले,
ये ज़िन्दगी के मेले
दुनिया में कम न होंगे
अफसोस हम न होंगे
“Kyun Khoye Khoye Chand Ki” song from movie Khoya Khoya Chand (2007) has amazing music and lyrics. Here are my favorite lines from the song.
यह मंजिलें भी खुद ही तय करें
यह फसलें भी खुद ही तय करें
क्यूँ तो रास्तों पे फिर सहम सहम संभल संभल के चलता है यह दिल
आज फिर मैं खुद को आजमाना चाहता हूँ
इन हवाओं से नजर मिलाना चाहता हूँ |
आज भी टीस बाकी है मेरे दिल में इनसे हार जाने की
इसलिए खुद को भी मिटाकर जीत जाना चाहता हूँ|
आज डर नहीं मुझको यहाँ अब डूब जाने का
इस समंदर से कोई मोती चुराना चाहता हूँ |
जरा सा इल्म तो है मुझको तूफानों की ताकत का
मगर फिर भी मैं इनमें एक रास्ता बनाना चाहता हूँ |
लोग कहते हैं बहुत दूर है चाँद इस जमीं से
मगर मैं चाँद को हथेली पर सजाना चाहता हूँ |
इन अँधेरी रातों ने मुझे सिखलाया है बहुत कुछ
उजाला एक अब सूरज को देना चाहता हूँ |
दोस्तों अभी तक तो मेरे कदम जमीं पर हैं मगर
आसमानों पर एक आशियाँ बनाना चाहता हूँ |
(Written by my friend ‘Sagar’)