Showing posts with label हिन्दी. Show all posts
Showing posts with label हिन्दी. Show all posts

ये ज़िन्दगी के मेले

One the best lyrics is written in B&W era of Bollywood. One that is here:

इक दिन पड़ेगा जाना, क्या वक़्त, क्या ज़माना
कोई न साथ देगा, सब कुछ यहीं रहेगा
जाएंगे हम अकेले,
ये ज़िन्दगी के मेले
दुनिया में कम न होंगे
अफसोस हम न होंगे

         - शकील बदायुनी

क्यूँ तो रास्तों पे फिर सहम सहम संभल संभल के चलता है

“Kyun Khoye Khoye Chand Ki” song from movie Khoya Khoya Chand (2007) has amazing music and lyrics. Here are my favorite lines from the song.

यह मंजिलें भी खुद ही तय करें
यह फसलें भी खुद ही तय करें
क्यूँ तो रास्तों पे फिर सहम सहम संभल संभल के चलता है यह दिल

हिंदी में ट्विस्ट

क्योंकिं परिवर्तन संसार का नियम है, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है :) पर मेरा मानना है की 'भय' थोडा आसन रहता. (निचे वाला कट नवभारत टाइम्स से है)
Hindi_changes

खुद को आजमाना चाहता हूँ

आज फिर मैं खुद को आजमाना चाहता हूँ
इन हवाओं से नजर मिलाना चाहता हूँ |

आज भी टीस बाकी है मेरे दिल में इनसे हार जाने की
इसलिए खुद को भी मिटाकर जीत जाना चाहता हूँ|

आज डर नहीं मुझको यहाँ अब डूब जाने का
इस समंदर से कोई मोती चुराना चाहता हूँ |

जरा सा इल्म तो है मुझको तूफानों की ताकत का
मगर फिर भी मैं इनमें एक रास्ता बनाना चाहता हूँ |

लोग कहते हैं बहुत दूर है चाँद इस जमीं से
मगर मैं चाँद को हथेली पर सजाना चाहता हूँ |

इन अँधेरी रातों ने मुझे सिखलाया है बहुत कुछ
उजाला एक अब सूरज को देना चाहता हूँ |

दोस्तों अभी तक तो मेरे कदम जमीं पर हैं मगर
आसमानों पर एक आशियाँ बनाना चाहता हूँ |

(Written by my friend ‘Sagar’)

हम जिये जा रहे है

इक पल का ये जीवन है
कैसे यहाँ जीना सीखूं
धुन्दला सा ये मंज़र है
सहमी सी खामोशी है
ये मेरी ज़िन्दगी
ये मेरी ज़िन्दगी बस इक खाब है
ये मेरी बंदगी हाँ इक राज़ है

Hindi Tattoo in Hindi

Here is something tattoo lover would like to see... Hindi tattoo (tribal) in Hindi created by me. I had only my mobile cam with me so quality is not good. If you are really interested to get original high quality tattoo, you need to contact me.

राही चलते जाना

चलना चलते जाना राही,
चलना चलते जाना.

हो चाहे पत्थर की राहें,
या हो जल का दरिया,
हो चाहे जंगल से मारग,
या हो मरू का भरना,

मद्याहन है उम्मीदों का
शाम को ना तू थकना,

लक्ष तेरा उस चोटी पर है
तुजे वहीँ है जाना

साथ निभाया मैंने अब तक पर
हो सकता हूँ तनहा,
नाही मुज पे निर्भर है तू
नाही मुजको तकना

राही तुझको चलना ही है
ना कभी तू रुकना,
चलना चलते जाना राही,
आगे बढ़ते जाना.

जागेंगे जुरुर ये भाग तेरे

मैंने कई दफा motivational किताबे पढ़ी ही लेकिन कोई असर नज़र नही आया :)
पर कभी कभी कवि/शायर के कुछ ही लफ्ज़ यह काम कर जाते हैं। यह उनमे से एक हैं।

तनहा ऐसे क्यों बैचेन फिरे
जागेंगे जुरुर ये भाग तेरे

कोई जाने ना ये जोश तेरा
कोई जाने ना जूनून तेरा.

पोस्टर बॉय


दक्षिण भारत के महत्तम दीवारों या होर्डिंग्स पे कुछ ऐसे ही पोस्टर दिखाई पड़ जाते है. इनमे से कुछ तो मेइन (खल)नायक (फुल साइज़ फोटो) के साथ ३०-४० लोगो के थोबडे दिखता है.

मेरी भी थी एक 'लुना सुपर'

एक समय था की जब मै ऐसी ही एक 'लुना सुपर' चलाया करता था (आज मेरे पास को बाईक नही है). बहुत समय हो गया था लुना को देखे हुए, कुछ दिन पहेले ही ये मुझे अपने फ्लैट की निचे पार्क की हुई दिखी और तुंरत ही मेरा हाथ मोबाइल का कैमरा चालू करने में जुट गया. मेरी लुना एक दम सुपर कन्डीशन में थी... अगर अंदाजा लगना है तो यह समज लोकी 0-55 KM/hour 20 सेकंड में. बात 20 सेकंड की नही है. बात है 55 KM/hour की :)

इंडियन अब एयर इंडिया?

लोग पैसे देके एड देते है और प्रचार कुछ और ही होता है

I am semi-vegetarian now

कुछ समय से मैंने मांस व अंडे बंन्द कर दिया है (सिवाय दरियाइ जीव)। अब मैं दिन मे ज्यादातर दक्षिण भारतीय थालि लेता हुं और रात मे सुप के साथ दोसा खाता हुं। यहाँ तमिल नाडुमे केले के पत्ते पे भोजन लेने कि प्रथा है जो कि आज भी लगभग सारे भोजनालयोंमें निभाइ जाति है। यह मैरा पत्ता है जिसमें से स्वादिष्ट दोसा मैंने तमाम कर दिया है।