आज फिर मैं खुद को आजमाना चाहता हूँ
इन हवाओं से नजर मिलाना चाहता हूँ |
आज भी टीस बाकी है मेरे दिल में इनसे हार जाने की
इसलिए खुद को भी मिटाकर जीत जाना चाहता हूँ|
आज डर नहीं मुझको यहाँ अब डूब जाने का
इस समंदर से कोई मोती चुराना चाहता हूँ |
जरा सा इल्म तो है मुझको तूफानों की ताकत का
मगर फिर भी मैं इनमें एक रास्ता बनाना चाहता हूँ |
लोग कहते हैं बहुत दूर है चाँद इस जमीं से
मगर मैं चाँद को हथेली पर सजाना चाहता हूँ |
इन अँधेरी रातों ने मुझे सिखलाया है बहुत कुछ
उजाला एक अब सूरज को देना चाहता हूँ |
दोस्तों अभी तक तो मेरे कदम जमीं पर हैं मगर
आसमानों पर एक आशियाँ बनाना चाहता हूँ |
(Written by my friend ‘Sagar’)
No comments:
Post a Comment