मेरी भी थी एक 'लुना सुपर'
एक समय था की जब मै ऐसी ही एक 'लुना सुपर' चलाया करता था (आज मेरे पास को बाईक नही है). बहुत समय हो गया था लुना को देखे हुए, कुछ दिन पहेले ही ये मुझे अपने फ्लैट की निचे पार्क की हुई दिखी और तुंरत ही मेरा हाथ मोबाइल का कैमरा चालू करने में जुट गया. मेरी लुना एक दम सुपर कन्डीशन में थी... अगर अंदाजा लगना है तो यह समज लोकी 0-55 KM/hour 20 सेकंड में. बात 20 सेकंड की नही है. बात है 55 KM/hour की :)
Subscribe to:
Posts (Atom)